चारण गढवी क्रिकेट 🏏 टूर्नामेंट २०२० पालनपुर(पेडागडा गांव) ११ & १२ अप्रैल २०२० *रजिस्ट्रेशन फार्म लिंक*
https://forms.gle/adJdAiCi4c5avstL8
यह फार्म भरकर सिर्फ़ आप टीम का प्राथमिक रजिस्ट्रेशन कर रहे है और इसे २५/३/२०२० तक फिस ₹११०००/- भर देंने के बाद ही मान्य किया जाएगा ।
पेमेंट करेंगे गुगल पे (Google Pay) द्वारा
अथवा बैंक ट्रांसफ़र द्वारा ।
टूर्नामेंट में सभी रजिस्टर्ड खिलाड़ी को खाना,रहना एवं टी-शर्ट तथा लोकल ट्रांसपोर्ट (रहने की सुविधा की जगह से ग्राउंड तक आना-जाना) का इंतज़ाम व्यवस्थापक करेंगे ।
प्रत्येक खिलाडी का नाम *सीजीआइएफ मेंबरशीप* में भी रजिस्टर हो जाएगा । *इनाम की राशि* (अंतिम निर्णय सीजीआइएफ का होगा)* १: प्रथम विजेता टीम : ₹ २१०००/-
२: द्वितीय विजेता टीम : ₹ १५०००/-
३: Best wicket keeper : ₹ ५०००/-
४: Best Bowler of tournament ₹५०००/-
५: Best fielder of tournament ₹५०००/-
६. Best Batsman of tournament ₹ ५०००/-
७: Certificates to everyone and Trophy 🏆 etc ₹१००००/- किसी कारण वश यदि टुर्नामेंट केंसल करना पडे तो फ़ैसला सीजीआइएफ संस्थान लेगी। टीम के कप्तान की संपूर्ण ज़िम्मेदारी टीम को एकत्रित करके अपने निजी गांव या शहर से लाने व ले जाने की रहेगी जिसका खर्च स्वयं टीम उठाएगी। आप सभी चारण युवाओं का स्वागत 🙏 करते है यह खेल द्वारा चारणाचार एवं भाइचारे की सद्भावना उजागर करने के लिए । *Sumitra Gadhvi*
*Project leader*
#charan #gadhvi #gadhavi #cgif #cricket #cgct #cgct2020 #cgifcricket #palanpur #pedagada #tournament @cgif.official @cgif1 @charangatha @charankanya1 @sumigadhvi #2020vision
जय मॉं करणी। जय मॉं सोनल।
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો