🙏क्रिकेट के महासंग्राम का समापन 🙏
करणी कप 2016
सीजन 2
चारण समाज मुम्बई
द्वारा
स्व. श्री कैलाश दान जी सुंगा CI साहब की स्मृति में 17 व 18 दिसम्बर को मुम्बई में बड़े भव्य रूप से आयोजित हुआ । टोटल 7 टीमो ने हिस्सा लिया ।
1. केशरिया सरदार
2.थार इलेवन
3. गोल्डन फाइटर
4. सोनल शक्ति
5. तेमड़ाराय फाइटर
6. शगत लूँग क्रिकेट क्लब मुम्बई
7. प्रिंस ब्रिगेड़
मैच समरी
1. केशरिया सरदार V थार इलेवन
( थार इलेवन विजय )
2. प्रिंस बिर्गेड V गोल्डन फाइटर
( प्रिंस ब्रिगेड़ विजय )
3 सोनल शक्ति V तेमड़ाराय फाइटर
( सोनल शक्ति विजय )
4 . शगत लूँग कॉलीफाइड फॉर सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल
शगत लूँग क्रिकेट क्लब V थार इलेवन
( थार इलेवन विजय )
दूसरा सेमीफाइनल
प्रिंस ब्रिगेड़ V सोनल शक्ति
( प्रिंस ब्रिगेड़ विजय )
3rd पॉजिसन मैच
शगत लूँग क्लब V सोनल शक्ति
( शगत लूँग क्लब विजय )
फाइनल
थार इलेवन V प्रिंस ब्रिगेड़
( प्रिंस ब्रिगेड़ विजय )
पूर्ण आयोजन रैंक
1. प्रिंस ब्रिगेड़
2. थार इलेवन
3. शगत लूँग क्रिकेट क्लब मुम्बई
खिलाड़ियो रैंक
मैन ऑफ द सीजन
राजेश गढवी ( थार इलेवन)
बेस्ट बैट्समैन
राजेश गढवी ( थार इलेवन )
बेस्ट बॉलर
दिलीप दान पुनावास ( शगत लूँग क्रिकेट क्लब मुम्बई )
बेस्ट फील्डर
जेठूसिंह बाघुंडी ( प्रिंस ब्रिगेड़ )
और इस प्रकार विजय होते हुए प्रिंस ब्रिगेड़ ने ट्रॉफी को अपने नाम किया । चारण समाज कमिटी मुम्बई के अथक प्रयासो से यह आयोजन सफल हुआ । और प्रिंस ब्रिगेड़ के कैप्टेन करण नांदिया (प्रिंस) स्पॉन्सर छैल दान जी पाडावी , टीम कोच छेल दान जी हरमू, टीम मैनेजमेन्ट करणी V चारण गूँगा, की दिन रात की मेहनत रंग लाई और इस महामुकाबले में विजय घोष किया । प्रिंस ब्रिगेड़ के जेठू सिंह बाघुंडी , अनोप दान आलमसर , राणी दान आलमसर , हिंगलाज आलमसर रूपेश काछेला, एवं समस्त खिलाड़ियो के शानदार प्रदर्शन ने सभी दर्शको का मन मोह लिया । एक तरफ थार इलेवन के राजेश गढवी के छक्कों की बोशार ने तो दूसरी तरफ शगत लूँग क्रिकेट क्लब के दिलीप दान पुनवास के द्वारा विकेटो की झड़ी की बदौलत दर्शकों की तालियों से मैदान गूंजता रहा । पधारे हुए मेहमान सुल्तान सिंह जी देवल चारणाचार पत्रिका , नरपत सिंह जी आशिया अध्यक्ष शगत लूँग माँ ट्रस्ट वलदरा, डूंगर सिंह जी आशिया कोषाध्यक्ष शगत लूँग माँ ट्रस्ट वलदरा , वालजी भाई गढवी अध्यक्ष गढवी समाज मुम्बई एवं मुम्बई में रह रहे सभी गण मान्य समाज बंधुओ ने 2 दिन की उपस्तिति देकर सभी खिलाड़ियो का हौसला बनाये रखा ।
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો