और यदि कोइ चारन बन्धु को नशा छोड़ना है तो वो क्रुप्या मेरा सम्पर्क करे....
व्यसन मुक्ति प्रयाश (चारण समाज के लिए )
करनी हॉस्पिटल –डीसा (डॉ केशरदान गढवी)
---------------------------------------------------------------------------------
अगर कोई चारण –गढ़वी बन्धु जो किसी तरह के व्यसन से आदि है ओर अगर आप सही में व्यसन मुक्त होना चाहते हो तो आपको डीसा में व्यसन मुक्त होने के लिए पूरी निशुल्क सहायता की जाएगी.
- अगर आप सही में व्यसन मुक्त होना चाहते है ?
- डॉ के लिए हुवे समय अनुसार अस्पताल में रहकर अपने आप को व्यसन मुक्त करना चाहते है ?
सहायता
- व्यसनमुक्ति का इलाज डीसा में प्राइवेट होस्पितल में होगा
- दर्दी का पूरा खर्च मेरि और से दीया जायेगा जिसमे जबतक कोर्स पूरा नही होता अस्पताल में रहने , खाने , दवाईयों का खर्च का भुक्तान करनी अस्पतालसे किया जायेगा.
- दर्दी के साथ रहेने वाले एक व्यकित का खाने , रहेने का खर्चा दिया जायेगा
- अस्पताल से छुटी पर साथ में दवाई भी फ्री में ली जाएगी
- डोडी, अफीन, शराब जेसे जटिल व्यसनों से मुकती के लिए
- सहयता सिर्फ ओर सिर्फ व्यसन मुक्ति के लिए है जो सही पे व्यसन से छुटकारा पाना चाहते है वे संपर्क करे.
आपको एक अपने सहयोगी के साथ आना है अगर आप सही में अपने ओर अपने परिवार वालो का लिए व्यसनमुक्त होना चाहते है तो आपका स्वागत है. इस मेसेज को जो भी बंधनी है उन तक पोहचाय.
करनी हॉस्पिटल डीसा
डॉ केसरदान गढवी
ટિપ્પણીઓ નથી:
ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો